<details>
<summary>मुंबई और राजस्थान का मैच कहां पर होगा?</summary>
<div>
<p>मुंबई और राजस्थान का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.</p>
</div>
</details>
<details>
<summary>मुंबई और राजस्थान के मैच में सबसे ज्यदा स्कोर किसने बनाये </summary>
<div>
<p>इस मैच में सबसे ज्यादा स्कोर रियान पराग ने बनाये उन्होंने 39 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चोके की मदद से 54 रन बनाये.</p>
</div>
</details>
<details>
<summary>मुंबई और राजस्थान मैच में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?</summary>
<div>
<p> इस मैच में राजस्थान की ओर से ट्रेन्ट बौल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन तीन विकेट लिए .वही मुंबई की और से तीन विकेट आकाश माधवल ने लिए </p>
</div>
</details>
<details>
<div>
<p>इस मैच में ट्रेन्ट बौल्ट को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवार्ड दिया गया उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन किफायती विकेट लिए<p>
</div>
</details>
<details>
OPEN AI SORA कैसे इस्तेमाल कर सकते है?
ओपन एआई सोरा अभीतक कुछ ख़ास लोगो के लिए ही उपलब्ध है जैसे कि झूठी जानकारी,नफरत फ़ैलाने वाले,फिल्म मेकर्स.डिज़ाइनरर्स और कुछ कलाकारों के लिए उपलब्ध है
जो कि अपनी अपनी फ़ील्ड में एक्सपर्ट्स लोग है.ताकि ये लोग इसे टेस्ट कर सके और अपने सुझाव दे सके और इसे बेहतर बनाया जा सके.
OPEN AI SORA कितना सुरक्षित है?
ओपन एआई का कहना है की अभी सोरा के सेफ्टी मजेर्स पर काम किया जा रहा है जिससे इसकी वीकनेस का पता लगाया जा सके.इसलिए कम्पनी अभी रेड टीम मेम्बर्स के साथ काम कर रही है.OPEN AI का कहना है कंपनी ऐसे टूल्स भी बनाएगी जिससे की मिस लीडिंग कंटेंट की पहचान हो सके और यह भी पता चल सके कि जो विडियो बनाया गया है वह सोरा के जरिये ही बना है.
रेड टीम मेम्बर्स कोन होते है?
रेड टीम मेम्बर्स वे होते है जो किसी फ़ील्ड में एक्सपर्ट होते है जैसे की फिल्म मेकिंग,ग्राफ़िक डिज़ाइनर,झूठी खबर फ़ैलाने वाले,सिक्यूरिटी एक्सपर्ट,एथिकल हैकर,रिस्क एनालिस्ट जैसे लोग शमिल होते है.इन लोगो को एप या वेबसाइट को टेस्टिंग के लिए रखा जाता है.ताकि कोई ऑनलाइन फ्रॉड ,झूठी अफवाह ,सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर नज़र रख कर एप या वेबसाइट की सिक्यूरिटी बढाई जा सके
0 Comments