पेटीएम UPI Lite एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप छोटे मूल्य वाले ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन कोड की मदद से कर सकेगे। इस फीचर की मदद से आप एक क्लिक में पेमेंट करने और रियल टाइम में पेमेंट करने में मदद मिलेगी। यह एक फास्ट पेमेंट यूपीआइ सर्विस मोड है। जिसमे आप 200₹ तक की ट्रांजैक्शन बिना किसी पिन कोड की मदद से कर पाएंगे। बता दें आपको पहले यूपीआई की मदद से अगर कोई भी पेमेंट करना होता था चाहे वो 1₹ की पेमेंट ही क्यों न हो आपको पिन कोड डालकर पेमेंट करना पड़ता था। लेकिन अब UPI Lite फीचर की मदद से आप बिना पिन कोड के ही ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और बार बार पिन कोड डालने की जरूरत नही पड़ेगी। यह फीचर बिल्कुल सिक्योर और सुरक्षित है।
How to enable UPI Lite|UPI Lite को एनेबल कैसे करें?|
आइऐ जानते है आप कैसे इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं:
1.सबसे पहले प्ले स्टोर से Paytm को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है।
2. उसके बाद Paytm को Open करना है इसके बाद लेफ्ट (Left) साइड में उपर तीन डॉट पर क्लिक करना है यहां आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी।
3. यहां पर थोड़ा सा स्क्रॉल करे और नीचे यूपीआई और पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करे। यहां आपको UPI Lite का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे।अब यूपीआई लाइट के लिए अपने बैंक अकाउंट को चुने जो बैंक इस फीचर के लिए एलिजिबल होगा वही दिखेगा। जो नही होगा उसको DOESN'T SUPPORT UPI Lite मैसेज लिखकर आएगा।
4. अब आपको Paytm UPI Lite में पैसे Add करने है 100 या 200₹ उसके बाद Mpin डालना है UPI Lite अकाउंट को वैलिडेट कर दे इसके बाद आपका अकाउंट वैलिडेट हो जायेगा।अगली बार पेमेंट करते टाइम इस ऑप्शन को चुनते ही बिना पिन डाले पेमेंट कर पाएंगे।
UPI Lite limit|UPI lite maximum limit|
Paytm UPI Lite फीचर के ज़रिए आप एक बार में मैक्सिमम 200₹ तक की पेमेंट कर पाएंगे और पूरे दिन में 4000₹ Paytm UPI Lite के वॉलेट में ऐड कर सकते है।
बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट। बिना इंटरनेट के कैसे करें पेमेंट|
Paytm UPI Lite के ज़रिए आप बिना इंटरनेट के 200₹ तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।UPI Lite को NPCL यानि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चालू किया गया है। आरबीआई (RBI) ने पिछले साल इस फीचर को लॉन्च किया था।
Which Bank support UPI Lite|कोन कोन से बैंक UPI Lite के लिए एलिजिबल है:
1.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sbi Bank)
2.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Ubi Bank)
3.उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक(Utkarsh small Finance Bank)
4.केनरा बैंक(Canara Bank)
5.एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank)
6.कोटक महिन्द्रा बैंक (kotak mahindra bank)
7.इंडियन बैंक(indian bank)
8.पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank)
UPI Lite के फायदे क्या है?|
1.इसका फायदा ये है कि रोज़ होने वाले छोटे छोटे ट्रांजैक्शन से बैंक का पासबुक नही भरेगा क्योंकि ये ट्रांजेक्शन सिर्फ पेटीएम बैलेंस या हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे।
2.UPI lite बिना इंटरनेट के भी चला सकते है। और छोटी अमाउंट के ट्रांजैक्शन बिना Mpin के कर सकते हैं।
FAQ
1.क्या UPI Lite ऑप्शन सुरक्षित हैं ?
Ans.जी हां, UPI Lite ऑप्शन बिलकुल सिक्योर और सुरक्षित है।
2.UPI Lite से कितने पैसे भेज सकते हैं?
Ans.UPI Lite से एक बार में मैक्सिमम 200₹ की ट्रांजेक्शन कर सकते है।
3.UPI Lite वॉलेट में कितने पैसे ऐड कर सकते है?
Ans.इसमें आपका पूरे दिन में 4000₹ रुपए ऐड कर सकते हैं लेकिन एक बार में सिर्फ 2000₹ रुपए ही ऐड कर सकते हो
4.क्या UPI Lite फ्री है?
Ans.जी है, जिस तरह से UPI बिलकुल फ्री है ठीक उसी तरह UPI Lite भी बिलकुल फ्री है।
5.यूपीआई लाइट क्या है?
Ans.पेटीएम यूपीआई लाइट एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप छोटे मूल्य वाले ट्रांजेक्शन बिना किसी पिन कोड की मदद से कर सकेगे।
6.बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजे?
Ans. अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसा भेज सकते हैं पेटीएम यूपीआई लाइट की मदद से। अगर आप पेटीएम चलाते हो तो आप पेटीएम का UPI Lite ऑप्शन की मदद से पैसे भेज सकते हैं।
7.बिना यूपीआई पिन के पैसे कैसे ट्रांसफर करे ?
Ans. जी हां, अब आप UPI Lite की मदद से बिना पिन के पैसे भेज सकते हो।
0 Comments