मास्क्ड आधार कार्ड एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है जिसमे फर्क सिर्फ इतना होता है की इसमें आधार नंबर आंशिक रूप से छिपा होता है और सिर्फ आखरी के चार अंक दिखाई देते है इसमें जो अन्य जानकारी जैसे नाम ,पता, लिंग और क्यूआर कोड सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है आप इस आधार कार्ड को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते है
मास्क्ड आधार कार्ड को कहा से डाउनलोड करे
मास्क्ड आधार कार्ड को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इस आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करना होगा
यहाँ पर आपको Download Aadhar के आप्शन पर क्लिक करना होगा
यहाँ पर आपको तीन आप्शन मिलेंगे आपको आधार नंबर पर क्लिक करना है
यहाँ अपना Aadhar Number और captcha डाल कर send otp पर क्लिक करे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और यही पर आपको Do you want a masked aadhar पर क्लिक करना है और otp डाल कर डाउनलोड कर लेना है
(जरूरी बात आप इस आधार कार्ड को वही लोग डाउनलोड कर सकते है जिन लोगो का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा इसलिए पहले अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक जरुर करवा ले )
डाउनलोड किया गया आधार कार्ड पासवर्ड से सुरक्षित है इसे खोलने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद ही आप इसे किसी को भी शेयर कर सकते है
8 डिजिट का पासवर्ड इस फॉर्मेट में होगा
अगर आपका नाम Deepak Kumar है और जन्म तारीख 1990 है तो पासवर्ड DEEP1990 इस तरह से होगा
अगर आपका नाम Jai Kumar है और जन्म तारीख 1990 है तो पासवर्ड JAIK1990 इस तरह से होगा
अगर आपका नाम S.Kumar है और जन्म तारीख 1990 है तो पासवर्ड S.KU1990 इस तरह से होगा
मास्क्ड आधार कार्ड क्यों जरूरी है
मास्क्ड आधार कार्ड इसलिए जरूरी है क्युकि इस आधार कार्ड में आपका जो आधार नंबर है वो पूरा दिखाई नहीं देता सिर्फ अंतिम के चार अक्षर ही दिखाई देते है बाकी सभी नंबर गुप्त होते है इस आधार कार्ड का कोई दुरूपयोग नहीं कर सकता जबकि सामान्य आधार कार्ड में आधार नंबर पूरा दिखाई देता है जिसका उपयोग दुसरो द्वारा किया जा सकता है मास्क्ड आधार कार्ड का उदेश्य आपके आधार नंबर को दुसरे व्यक्ति कि पहुच से दूर रखना है
मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग कहा पर किया जा सकता है
इसका उपयोग आप ट्रेन में यात्रा करते समय ,एअरपोर्ट पर और होटल में बुकिंग के लिए पहचान पत्र के रूप में कर सकते है जहा भी पहचान पत्र दिखाने की आवश्कता हो आप इसका उपयोग कर सकते है
हलाकि सरकार के नोटिस में साफ़ किया गया है की केवल वैसे प्राइवेट संस्थान ही आपके आधार कार्ड की कॉपी रख सकते है जिनको UIDAI ने इसके लिए लाइसेंस दिया है
सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप Masked aadhar कार्ड का यूज़ कर सकते है
0 Comments