Chatgpt एक तरह का सॉफ्टवेयर है जो कि एक AI चैटबोट है जो किसी भी सवाल का जवाब दे सकता हैं वो भी बहुत ही आसानी से, इसका पूरा नाम जेनेरेटिव प्रेट्रेनेड ट्रांसफॉर्मर है यह सॉफ्टवेयर गूगल की तरह ही काम करता है।
जिस तरह आप गूगल मे कोई चीज सर्च करते है ठीक उसी प्रकार आप इसमें भी सर्च कर सकते है लेकिन Google ओर Chatgpt मे थोड़ा सा फर्क है कभी कभी जब आप Google पर कुछ सर्च करते है तो उसका जवाब आपको ठीक ढंग से नही मिल पाता मगर Chatgpt मे आपको सटीक जानकारी मिल सकती हैं. इस चैट बोट को AI रिसर्च कंपनी OpenAI ने बनाया था.
इसके CEO सेम अल्टमेन् है जिनका कहना है की Chatgpt ने एक हफ्ते से भी कम समय में 10 लाख यानी एक मिलियन यूजर्स तक पहुँच बना ली है वही वर्ल्ड स्टैटिकस् नाम की ट्विटेर हैंडल की माने तो नेटफ्लिक्स को यह आकडा छूने मे 3.5 साल , ट्विट्टर को 2 साल , फेसबुक को 10 महीने ओर इंस्टाग्राम को 3 महीने लगे थे.
अगर आप भी chatgpt चैट बोट का इस्तेमाल करना चाहते हो इसके लिए सबसे पहले OpenAI की वेबसाइट पर जाकर इसे एक्सेस कर सकते है.
OpenAI का एकाउंट Login कैसे करें
1.सबसे पहले अपने फोन मे क्रोम ब्राउज़र ओपन करे।
2.यहाँ आपको OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करना है।
3.अब इस वेबसाइट को ओपन करे।
4.अगर आप फोन मे इस वेबसाइट को सर्च करते है तो आपको Chatgpt का ओपशन नीचे दिया गया है।
5.Chatgpt पर क्लिक करे यहाँ अपना ईमेल आई डी डाल कर इसमें लॉग इन हो जाए. इसके बाद आपको ईमेल वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डाल कर इसे वेरिफाई करना है. अब आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते है।
आप इस वेबसाइट को iphone ओर ipad पर भी एक्सेस कर सकते है
0 Comments