हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले हैं call forwarding स्कैम के बारे में जो कि इन दिनों काफी तेजी से फैल रहा है।
आइऐ जानते है क्या होता हैं call forwarding स्कैम
स्केमर्स स्कैम करने के लिए समय के साथ साथ अपने तरीके में भी बदलाव करते रहते हैं स्कैमर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 
कोई न कोई कमी निकालते रहते हैं इन्ही तरीको में से एक तरीका Call forwarding scam का है इससे न सिर्फ मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है बल्कि चंद सेकेंड में आपका WhatsApp भी हैक कर सकते है।
Call forwarding स्कैम एक ऐसा स्कैम है जो लोगो की नजरो के सामने होता हैं , लेकिन इसे समझ नहीं पाते। स्कैम करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरह का स्कैम आपके साथ कही भी हो सकता है। ये लोग बहुत ही प्यार से अपनी मजबूरी बताते हुए आपसे कॉल करने के लिए आपका फोन मांगते है स्मार्टफोन देने के बाद स्केमर्स अपने किसी साथी को फोन करके बात करते है बात करने के बाद बड़ी चालाकी से फोन की सेटिंग में जाकर call forwarding में अपना नम्बर डाल देते हैं। कॉल फॉरवर्ड होने की वजह से नम्बर बिजी होने पर जो लोग आपके पास फोन करते हैं वह कॉल स्केमर्स के पास पहुंच जाती हैं। वे लोग इसी का फायदा उठाते हैं। Call forwarding के जरिए ये लोग आपके नम्बर पर आने वाले OTP को भी हासिल कर सकते हैं।

Call forwarding स्कैम से कैसे बचें?
Call Forwarding स्कैम से बचने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि जब भी कोई अपनी मजबूरी बताते हुए आपसे कॉल करने के लिए फोन मांगता है तो आप फोन देने से मना करदे। अगर आप मदद करना ही चाहते हो तो आप खुद से नम्बर डायल करके, लाउड स्पीकर ऑन करके बात करवा सकते हैं। ओर तुरंत कॉल फॉर्वर्डिंग की सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते है कही आपकी कॉल फॉरवर्ड पर तो नही है अगर ऐसा होता हैं तो तुरंत उस नम्बर को रिमूव कर दे।