IPL 2023 फ्री लाइव स्ट्रीम: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL): जैसा कि आप लोग जानते हैं कि बहुत जल्द आईपीएल के मैच शुरू होने वाले हैं।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी है।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा।टूर्नामेंट से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।वह फ्री में मैच देख सकते हैं।स्टार इंडिया के पास टीवी अधिकार हैं और वायकॉम18 के पास डिजिटल अधिकार हैं।वायाकॉम जियो सिनेमा ऐप पर 18 मैचों का ऑनलाइन प्रसारण करेगा।
31 मार्च से आईपीएल के मैच भी शुरू हो जाएंगे। पिछले कुछ सीजन में हमें मोबाइल पर IPL मैच देखने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था।इस साल रिलायंस जियो ने पुष्टि की है कि आईपीएल क्रिकेट मैचों को जियोसिनेमा ऐप के माध्यम से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।इसके अलावा यहां आप 4K रेजोल्यूशन के साथ मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।इसका मतलब है कि रिलायंस जियो इस साल हाई रिजोल्यूशन कंटेंट फ्री में मुहैया कराएगी।
मल्टीकैम फीचर से मैच देखे जा सकते हैं: आईपीएल IPL के पहले सीजन की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था और यह सविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं थी, यह सुविधा सिर्फ उनके लिए थी। जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन लिया था।ऐसे में जियो और एयरटेल ने ऐसे प्लान पेश किए थे, जिनके साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता था।इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।गुजरात टाइटंस वही टीम है। जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और पिछले सीजन में आईपीएल की चैंपियन टीम थे।फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण पिछले साल जियो सिनेमा पर किया गया था।मल्टीकैम फीचर के साथ मैच देखा जा सकता था।यानी मल्टीपल कैमरों पर स्विच करके मैच को हर एंगल से देखा जा सकता है।आईपीएल मैचों के साथ भी ऐसा ही होगा।
12 भाषाओं कमेंट्री मे सुन सकेंगे
इस सीजन में JioCinema ऐप में 12 अलग-अलग भाषाओं में IPL मैच देखने की भी सुविधा होगी।मैच को अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी जैसी भाषाओं में देखा जा सकता है।यदि आप मैच की भाषा बदलते हैं, तो ऐप न केवल कमेंट्री बल्कि आंकड़ों और ग्राफिक्स को भी बदल देगा।
0 Comments