हेल्लो दोस्तों आज के इस अर्टिकल में आपका बहुत बहुत स्वागत है आज हम आपको Coindcx App के बारे में बताने वाले है.

coindcx app kya hai in hindi


जैसा कि आप लोग जानते हो की Coindcx App एक इंडिया का नंबर  वन  Crypto Exchange App है इसमें आप Bitcoin,Etherium,Polygen और कई अन्य Crypto में Trade कर सकते है जैसे की आप लोग Stock Market में Trade करके Profit या Loss कमाते हो ठीक उसी तरह आप Crypto में भी Profit या Loss कमा सकते है .Stock Market हफ्ते के पांचो दिन खुला रहता है जबकि Crypto Market हफ्ते के सातो दिन 24\7 hrs खुला रहता है .लेकिन आज हम आपको Coindcx App मे होने वाली कुछ समस्याओ के बारे में बताने वाले है जेसे कि kyc कैसे करे ,Profile नेम,Bank डिटेल कैसे बदलते है .इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गये Steps को फॉलो करना है .

1.सबसे पहले CoindcxApp को open करना है .

2.इसके बाद निचे अकाउंट का आप्शन दिया है उसपे क्लिक करना है .इसके बाद उपर

अकाउंट सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको kyc वेरिफिकेशन

का आप्शन दिया है यहाँ पर क्लिक करना है .Click Here For Download App

coindcx app







3.Kyc वेरिफिकेशन के लिए जरूरी Document जैसे की एक सेल्फी ,पेन कार्ड और आधार कार्ड के आगे और पीछे की फोटो खीच कर अपलोड करना है

4.सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के  बाद आपसे 24 hrs का टाइम लिया जायेगा इसके बाद आपकी kyc complete हो जाएगी

5.याद रहे दोनों डॉक्यूमेंट का एड्रेस प्रूफ same होना चाहिए नहीं तो आपका kyc वेरिफिकेशन failed हो जाएगी

 

How to change Coindcx Profile name?|Coindcx में Profile का नाम  कैसे बदले?|

जैसे की आपको पता है की जब हम coindcx एप install करते है और उसके बाद जब हम रजिस्टर करते है तो कई बार हम कुछ भी नाम टाइप कर देते है तो बाद में जब हम बैंक अकाउंट लिंक करते है तो वो लिंक नहीं हो पाता ऐसा इसलिए होता है क्युकी प्रोफाइल का नाम कुछ ओर होता है ओर अकाउंट होल्डर का नाम कुछ ओर जिसकी वजह से हम बैंक अकाउंट ऐड नहीं कर पाते तो आइये जानते है कैसे हम प्रोफाइल का नाम बदलते है :

1.सबसे पहले Coindcx App को open करना है .

2.इसके बाद निचे अकाउंट का आप्शन दिया है उसपे क्लिक करना

है.इसके बाद यहाँ पर Help & support का आप्शन दिया है यहाँ पर

क्लिक करे यहाँ पर दो आप्शन दिए है

Coindcx help and support
coindcx help&support



एक Need any assistance इसके साथ Chat Now के आप्शन पर

क्लिक करे .यहाँ पर  

coindcx change profile name



आपको मेनू का आप्शन मिलेगा है यहाँ पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन आयेगे .यहाँ पर आपने Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Update प्रोफाइल का आप्शन मिलेगा .इस पर क्लिक करे तीन आप्शन मिलेगे Change name, Change Email, Change Phone No पर क्लिक करके नाम बदल सकते हो .

 




3.Second Method है Help & support के आप्शन पर क्लिक करे उसके बाद Have More Question पर क्लिक करे .यहाँ पर क्लिक करने के बाद Submit a request का आप्शन मिलेगा .



a.यहाँ पर आप coindcx (Previously coindcx go) पर क्लिक करे.




b.ईमेल id वो देनी है जिस id से आपने coindcx में रजिस्टर किया है

c.जिस नंबर से आपने रजिस्टर किया है वो मोबाइल नंबर देना है

d.इसके बाद निचे आप्शन दिए गये है यहाँ पर आपने need help with name change पर क्लिक करे.

e.Preferred name में जो नाम आपने बदलना है वो नाम डालना है .

f.इसके बाद subject में need to change my name on coindcx profile ये डालना है

g.इसके बाद description में ये लिखना है “Hello Sir/Mam my name is abc i want to change my name on coindcx profile”.इसके बाद submit पर क्लिक करना है .

कुछ ही देर में आपका नाम change हो जायेगा

 

How to invest coindcx?|

coindcx में इन्वेस्ट कैसे करे?|

coindcx में इन्वेस्ट करना बिलकुल आसान है इसमें आप मिनिमम 10 रुपए से लेकर जितना चाहे आप इन्वेस्ट कर सकते  है चलिए जानते है Coindcx में इन्वेस्ट कैसे करें.

सबसे पहले एप को open किया .इसके बाद add money पर क्लिक करके कुछ पैसे wallet में add कर ले.उसके बाद एप की स्क्रीन पर पॉपुलर coins दिए है इसमें आप किसी भी coin पर क्लिक करे (याद रहे coin खरीदने से पहले आप अपनी रिसर्च जरुर करले ) यहाँ आपको दो आप्शन मिलेगे Buy और Sell

यहाँ आप Buy के आप्शन पर क्लिक करे। यहाँ आप जितने का coin खरीदना चाहते है उतनी अमाउंट डाले उसके बाद Swipe To Buy पर क्लिक करे.आपने जो coin buy किया है उसको आप My investment पर क्लिक करके चेक कर सकते है.

हेल्लो दोस्तों अगर आप किसी ओर चीज़ के बारे में जानना चाहते है तो हमे comment box में जरुर बताये .

F&Q Page


1.क्या coindcx app safe है?

Ans.yes, coindcx app safe है.


2.क्या coindcx app एक इंडियन app है ?

Ans.yes , coindcx app एक इंडियन app है .


3.coindcx app से पैसे कैसे कमाए ?

Ans.coindcx app से पैसे कमाने के लिए या तो आप crypto में इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर आप refer&earn से कमा सकते हो .