RamMandir Murti: राम जी के बाल स्वरूप की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है.गर्भगृह में भगवान राम की बाल रूप में मूर्ति स्थापित है।अभिषेक की प्रक्रिया भी चल रही है.भगवान का बाल रूप अत्यंत मनमोहक एवं अनोखा है।तेजस्वी चेहरे और हाथ में धनुष-बाण लिए बाल स्वरूप में रामलला हर किसी का मन मोह रहे हैं।भगवान की मूर्ति की कारीगरी अनोखे तरीके से की गई है.तो आइए जानते हैं भगवान श्री राम की बाल मूर्ति से जुड़ी 10 रोचक बातें।
आईये जानते हैं क्यों खास है रामलला की मूर्ति?
1- भगवान राम के सिर के पास सूर्य, स्वस्तिक, ॐ, गदा और चक्र बने हुए हैं।
2- रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु के साथ उनके 10 अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिम्हा, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि भी नजर आएंगे.
3- मूर्ति का निर्माण गहरे रंग की चट्टान से किया गया है.प्रतिमा का निर्माण एक ही पत्थर से किया गया है, यानी इसमें कोई अन्य पत्थर नहीं जोड़ा गया है।
4- भगवान की यह मूर्ति वाटरप्रूफ है. इसका मतलब यह है कि मूर्ति को पानी से कोई नुकसान नहीं होगा.
5- रोली और चंदन लगाने से भी रामलला की मूर्ति की चमक पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
6- मूर्ति की निचली सतह पर आपको एक तरफ हनुमान जी और दूसरी तरफ गरुड़ देव के भी दर्शन होंगे.
7- काले रंग से बनी रामलला की मूर्ति की उम्र हजारों साल मानी जाती है क्योंकि काला पत्थर सालों तक अच्छी स्थिति में रहता है।
8- भगवान श्री राम के बाल रूप की मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है.
9- प्रतिमा 4.24 फीट ऊंची बनाई गई है.रामलला की मूर्ति 3 फीट चौड़ी है, जिसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है.
10- रामलला की मूर्ति में पांच साल के बच्चे का मनमोहक रूप है, जिसके बाएं हाथ में धनुष-बाण है और दाहिना हाथ आशीर्वाद मुद्रा में है।
0 Comments